Regional

बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक की नई कमेटी का गठन का हम सभी पदाधिकारी विरोध करते हैं:- रमेश गोप

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक की कुछ लोगों ने मिलकर एक नई कमेटी का गठन किया गया है। नई कमेटी गठन होने के बाद बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के महामंत्री वीरेंद्र नाथ चौबे ग्रुप के पदाधिकारी ने इसका पुरजोर विरोध जताते हुए नई कमेटी गठन का विरोध जताया है। ज्ञात हो कि में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक दो ग्रुप में बंटा हुआ है। एक वीरेंद्र नाथ चौबे ग्रुप तथा दूसरा ददई दुबे ग्रुप। इन्हीं दोनों ग्रुप से कटकर गुवा में एक वीरेंद्र नाथ चौबे ग्रुप से बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक नई कमेटी का गठन किया गया। नई कमेटी का गठन होने से वीरेंद्र नाथ चौबे ग्रुप के लोगों में नई कमेटी का विरोध प्रदर्शन आज गुवा के योग नगर शिव मंदिर के प्रांगण में बैठक कर विरोध जताया है। इसके जोनल सेक्रेटरी रमेश गोप ने कहा कि नई कमेटी का गठन करने से पूर्व इसकी सूचना महामंत्री वीरेंद्र नाथ चौबे को नहीं दी गई है। नई कमेटी का गठन कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। आगामी 2 दिसंबर को नई कमेटी गठन का विरोध को लेकर वीरेंद्र नाथ चौबे ग्रुप बोकारो स्टील प्लांट जाकर बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के महामंत्री वीरेंद्र नाथ चौबे से मुलाकात कर विरोध करेंगे। बैठक में जोनल सेक्रेटरी रमेश गोप, मलय पाणिग्राही,श्याम पासवान, जंतूर गोप, दुशासन मांझी, आर मंजुनाथ, तेज नारायण, धरणीधर नायक, विजय बेहरा सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts