Crime

चाऊमीन नहीं खिलाने पर 2 सगे भाइयों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने एनकाउंटर कर 6 बदमाशों को दबोचा

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

*यूपी: जौनपुर जिले में एनकाउंटर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।चाऊमीन शॉप संचालक दो सगे भाइयों की सरेआम हत्याकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई, जिसके बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। यूपी पुलिस के एनकाउंटर के दौरान गोली पैर में लगने से तीन बदमाश घायल हो गए,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, कत्ल में इस्तेमाल चाकू समेत नकदी रुपए बरामद किए हैं। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बारे में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बारात जाते समय कुछ लोग शराब के नशे में धुत बदमाश चाऊमिन की दुकान पर पहुंचे, दुकान को दो सगे भाई अजय प्रजापति (23 वर्ष) दूसरा अंकित प्रजापति (20 वर्ष) पुत्र फूलचंद प्रजापति चलाते थे। बदमाशों ने चाऊमीन की डिमांड की, दोनों भाइयों ने दुकान बंद करने की बात कही तो बदमाशों को ये बात नागावार लगा और दुकान संचालक दोनों भाइयों को चाकू से गोद दिया, चाकू लगने से दोनों सगे भाई गिरकर वहीं अचेत हो गए। दोनों को स्थानीय लोग एवं परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।*

Related Posts