*राँची की मासूम अमृता रिम्स में लापरवाही की हुई शिकार* *इलाज में डालसा प्रतिनिधि अनिता यादव कर रही मदद* न्यूज़ लहर संवाददाता झारखंड:राँची किशोरगंज निवासी एक वर्षीय अमृता रिम्स के पीडियाट्रिक विभाग के डॉक्टरों की लापरवाही का शिकार हो गई है। नन्ही बच्ची का चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया है। चेहरे नाक और उसके निचे का हिस्सा माँस के खिंचाव के कारण अलग रूप ले चुका है। परिजनों ने बताया कि कुछ माह पहले बच्ची घर में गिर गई थी जिससे कारण चेहरे में सूजन आ गई थी बच्ची को रिम्स का इलाज रिम्स के पीडियाट्रिक विभाग में इलाज रहा था। डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन देने के बाद कुछ घण्टों में बच्ची के चेहरे में बदलाव आ गया और बच्ची असमान्य रूप में आ गई। परिजनों ने डॉक्टर्स के पास फिर पहुँचे जहाँ उस विभाग के डॉक्टर ने सहयोग नही किया। लगातार 5 महीने से परिजन बच्चे को लेकर रिम्स दौड़ रहें है। लेकिन अभी तक बच्ची के सही इलाज नही मिला है। इधर घटना की सूचना जानकारी परिजनों ने रिम्स के लीगल एड में पदस्थापित सिविल कोर्ट डालसा के प्रतिनिधि अनिता यादव से दी परिजनों ने डालसा सचिव को आवेदन देकर न्याय की फरियाद और इलाज में मदद की गुहार लगाई है। वहीँ डालसा सचिव द्वारा रिम्स अधिक्षक को बच्ची के बेहतर इलाज के लिए पत्र जारी किया गया है। साथ ही डालसा प्रतिनिधि अनिता यादव को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया गया है। मालूम हो कि अनिता यादव के द्वारा रिम्स में ऐसे जरूरतमंद लोगों के इलाज और कानूनी मदद में हमेशा सहायता की जाती रही है।

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची किशोरगंज निवासी एक वर्षीय अमृता रिम्स के पीडियाट्रिक विभाग के डॉक्टरों की लापरवाही का शिकार हो गई है। नन्ही बच्ची का चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया है। चेहरे नाक और उसके निचे का हिस्सा माँस के खिंचाव के कारण अलग रूप ले चुका है।
परिजनों ने बताया कि कुछ माह पहले बच्ची घर में गिर गई थी जिससे कारण चेहरे में सूजन आ गई थी बच्ची को रिम्स का इलाज रिम्स के पीडियाट्रिक विभाग में इलाज रहा था। डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन देने के बाद कुछ घण्टों में बच्ची के चेहरे में बदलाव आ गया और बच्ची असमान्य रूप में आ गई। परिजनों ने डॉक्टर्स के पास फिर पहुँचे जहाँ उस विभाग के डॉक्टर ने सहयोग नही किया। लगातार 5 महीने से परिजन बच्चे को लेकर रिम्स दौड़ रहें है। लेकिन अभी तक बच्ची के सही इलाज नही मिला है। इधर घटना की सूचना जानकारी परिजनों ने रिम्स के लीगल एड में पदस्थापित सिविल कोर्ट डालसा के प्रतिनिधि अनिता यादव से दी परिजनों ने डालसा सचिव को आवेदन देकर न्याय की फरियाद और इलाज में मदद की गुहार लगाई है। वहीँ डालसा सचिव द्वारा रिम्स अधिक्षक को बच्ची के बेहतर इलाज के लिए पत्र जारी किया गया है। साथ ही डालसा प्रतिनिधि अनिता यादव को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया गया है। मालूम हो कि अनिता यादव के द्वारा रिम्स में ऐसे जरूरतमंद लोगों के इलाज और कानूनी मदद में हमेशा सहायता की जाती रही है।