Regional

*समावेशी सप्ताह के दौरान पांकी विधानसभा क्षेत्र के सतबरवा पहुंची प्रीति किस्कु* *संपूर्ण जिले में बुजुर्ग नागरिकों के लिए मतदाता पंजीकरण हेतु लगाया जा रहा है विशेष कैंप*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू जिला में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2024 के तहत आयोजित समावेशी सप्ताह के दौरान गुरुवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कु पांकी विधानसभा क्षेत्र के सतबरवा प्रखंड पंहुची। प्रीति किस्कु ने सतबरवा में मतदाता सूची में पंजीकृत 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने एवं सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से पंजीकृत मतदाता मंटू मिस्त्री जिनकी उम्र 104 वर्ष हो गई है। उन्हें पुष्प गुच्छ एवं कंबल देकर सम्मानित किया। उन्होंने मंटू मिस्त्री के द्वारा लोकतंत्र में निभाई गई हिस्सेदारी व उनके पूर्व के मतदान अनुभव के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बता दें कि निर्वाचन विभाग झारखंड सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2024 के तहत संपूर्ण पलामू जिला में समावेशी सप्ताह आयोजित कर बुजुर्ग नागरिकों के मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

Related Posts