Crime

साइबर अपराधियों ने गुवा सेल के डीजीएम माइनिंग ऑफिसर के खाते से उड़ाए एक लाख रुपए,की थाना में प्राथमिकी दर्ज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

गुवा सेल के डीजीएम माइनिंग ऑफिसर चौधरी निरंजन कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने

लगभग एक लाख रुपए उड़ा लिया। इस संबंध में गुवा सेल अधिकारी चौधरी निरंजन कुमार ने आज शुक्रवार को गुवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

घटना के संबंध में सेल अधिकारी चौधरी निरंजन कुमार ने बताया कि किसी कार्य के लिए डीडी एसबीआई बैंक से बनाया था। और वह अपने घर ऑनलाइन बनाया गया डीडी गंतव्य तक पहुंचा है कि नहीं यह जानने के लिए बैंकों के नाम सर्च कर रहा था। इतने में एक लिंक पर क्लिक करने से उसमें कहा गया की 2 रुपए इस लिंक को खोलकर भेजें। सेल अधिकारी के द्वारा लिंक खोलकर 2 रुपए भेजने पर अचानक से उसके एसबीआई खाते से पैसे गायब होने लगे और लगभग एक लाख रुपए तक गायब हो गए। तुरंत ही सेल अधिकारी चौधरी निरंजन कुमार एसबीआई बैंक पहुंचे और पूरी जानकारी ली तो शाखा प्रबंधक ने कहा कि आप साइबर अपराध के शिकार हो गए हैं। साइबर अपराधियों ने आपके खाते से पैसे निकाल लिए हैं। तुरंत ही सेल अधिकारी चौधरी निरंजन कुमार ने गुवा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। घटना के संबंध में एसबीआई के शाखा प्रबंधक ने लोगों को जागृत करते हुए यह संदेश जारी किया है कि कभी भी किसी कॉल में पूछे जाने वाले बैंक से संबंधित किसी भी जानकारी को किसी से ना बताएं। ना ही खाता नंबर, एटीएम नंबर, एटीएम पीन एवं मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को किसी के साथ शेयर ना करें। शेयर करने से आप साइबर अपराधी के चंगुल में फंस सकते हैं। और आपके अकाउंट से पूरे पैसे खाली हो सकते हैं।

Related Posts