गिरिडीह पुलिस ने मवेशियों से भरे कंटेनर को पकड़ा, तस्करी में 8 गिरफ्तार**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: गिरिडीह पुलिस ने एनएच 19 इसरी बाजार के पास चेकिंग अभियान के दौरान मवेशियों से लदे दो कंटेनर सहित एक पिकअप वैन को पकड़ा है। इसमें लगभग दर्जनों की संख्या में मवेशी लोड है। चेकिंग के दौरान बोलेरो पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें आठ मवेशियों की मौत हो गई है।
**आठ तस्करों की गिरफ्तारी और चेकिंग के दौरान हुई आपदा**
पुलिस ने चेकिंग के दौरान मवेशियों से भरे कंटेनर को पकड़ा, जिसमें आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। चेकिंग के दौरान बोलेरो पिकअप वैन का अनियंत्रित होकर पलटना और उसमें गोवंश की हुई मौत से पुलिस ने जांच का निर्णय किया है।
**जांच और नए एनएच 19 इसरी बाजार के पास चेकिंग अभियान**
फिलहाल, पुलिस दोनों मवेशी लोड कंटेनरों सहित बोलेरो और पिकअप वैन में लोड मवेशियों को मधुबन गौशाला ले जा रही है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है, कि आखिर गिरिडीह में मवेशियों की तस्करी बढ़ी है और इस समस्या का समाधान करने के लिए कठिनाईयों का सामना कर रही है।