Crime

मोबाइल चोरी के आरोपी को जेल 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के टाटानगर रेल थाना की पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिसे यात्रीगण से सामान चुराने का आरोप है। गिरफ्तार हुआ आरोपी अमर नायक, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के काशीडीह कुम्हारपाड़ा निवासी हैं। पुलिस ने इससे एक पिट्ठू बैग और एक मोबाइल बरामद किया है।

 

इस कार्रवाई की शुरुआत तब हुई थी, जब टाटानगर जीआरपी को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर निवासी अभिजीत आचार्या ने यात्रीगण से सामान चोरी होने की शिकायत की। आरोपी को पहले ही आरपीएफ ने पकड़ लिया था, और उसके बाद पुलिस ने उच्चतम न्यायिक निर्देशन में उचित कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।”

Related Posts