Regional

सिंहद्वार निर्माण को लेकर जगन्नाथ मंदिर में हुई बैठक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

गुवा जगन्नाथ मंदिर में सिंह द्वार निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जगन्नाथ मंदिर के द्वार में दो सिंह बनवाने का बैठक के दौरान निर्णय लिया गया। जिसमें अनुमानतः पच्चीस हजार रुपए खर्च होने की बात बताई गई। वहीं अभिनाश प्रधान ने बाहरी क्षेत्र से गुवा आने वाले आगंतुकों के जानकारी के लिए बैंक ऑफ इंडिया मोड़ और कम्यूनिटी हॉल के सामने दो अलग अलग फ्लेक्सी बोर्ड लगवाने का सुझाव रखा। जिसमें मंदिर आने जाने का सांकेतिक चिन्ह दिए जाएंगे। मंदिर में लगने वाली नित्य भोग का आयोजन के लिए फंड तैयार करने पर विशेष चर्चा हुई। जगन्नाथ मंदिर के समक्ष बाबा विश्वनाथ जी के मंदिर निर्माण का विषय संतोष माझी ने रखा।

बैठक के समाप्ति के बाद भोग ग्रहण किया गया। मौके पर दयानिधि दलई, अभिनाश प्रधान, संतोष माझी, सुभाष पुष्टि, जितेन्द्र पंडा, गगन साहू, विजय बेहेरा, दिव्यसिंह पंडा,सुमित महापात्रा, अजय प्रधान, भानू चंद्र दास , अरुण वर्मा, किरण किस्कू, सन्तोष बेहेरा, अरविंद साहू, गोविंद आदि मौजूद थे।

Related Posts