Regional

आनंद मार्ग और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से, 6 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

**झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग के सहयोग से आयोजित मोतियाबिंद जांच शिविर में चयनित 6 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन 2 दिसंबर को सफलता के साथ किया गया। इसमें निशुल्क लेंस लगाया गया, और चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की गई।*

 

**गदरा, 7 दिसंबर:**

*आनंद मार्ग और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से, गदरा में 7 दिसंबर को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।*

 

**सोनारी, 9 दिसंबर:**

*सोनारी के कबीर मंदिर के पास, 9 दिसंबर को भी निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर होगा। इससे लोगों को मोतियाबिंद से मुक्ति मिलेगी।*

 

**शिविर की विवरण:**

– **ऑपरेशन स्थल:** वरिष्ठ नागरिक भवन (नियर छठ घाट), लक्ष्मी नगर, जमशेदपुर

– **आयोजक:** सृजन योग साधना एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल

– **समय:** 4 दिसंबर 2023, सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक।

 

**इसके साथ ही, उपस्थित लोगों के बीच लगभग 50 फलदार पौधों का वितरण भी किया गया है।**

Related Posts