डीएवी संस्था के तत्वधान में डीएवी क्लस्टर एवं जोनल मैच का आयोजन शीघ्र खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन एवं खेल की भावना जागृत कर टीम तैयार करनी चाहिए -प्राचार्या उषा राय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला
डीएवी संस्था के तत्वधान में नेशनल गेम की शुरुआत संस्था के राष्ट्रीय कार्मिक विभाग निदेशक वीर सिंह एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम सूरी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार में हर वर्ष की तरह इस वर्ष आयोजित की जा रही है ।आयोजित खेल के तहत विभिन्न संभागों कि डीएवी स्कूल क्लस्टर एवं जोनल मैच का आयोजन किया जा रहा है ।उक्त जानकारी डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के प्राचार्या उषा राय ने देते हुए बतायी कि डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा क्लस्टर मैच खेलने के लिए तैयार हो रही है ।
डीएवी संस्था के डीएवी चिड़िया, झींकपानी, चाईबासा, एनआईटी जमशेदपुर, बहरागोड़ा,गुवा व अन्य स्कूलों की टीमों की तैयारी जारी है।
सब कलस्टर के विजेता को कलस्टर एवं जोनल स्तर का मैच खेलना होगा । तत्पश्चात विजेता टीम नेशनल मैच में शामिल होगी । आयोजित होने वाले खेल में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य के साथ-साथ जमशेदपुर संभाग झारखंड ए जोन के क्षेत्रीय रीजनल पदाधिकारी ओपी मिश्रा की उपस्थिति बनी रहेगी । डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की प्राचार्या उषा राय ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन एवं खेल की भावना जागृत करने के लिए सक्रिय हो बच्चों के साथ देखी गई। डीएवी गुवा के फुटबॉल मैच के प्रतियोगी खिलाड़ियों में माइकल जोजो, बीरबल चांपिया, वैभव हजरा,अभय करवा, रोनाल नाग, रोमित विकास पूर्ति, अंकित कुमार, शिवा दास को शामिल किया गया है ।वही एथलीट प्रतियोगिता के लिए शीतल ग्रांट, मनीषा पूर्ति,साइमन नाइट,श्रेया घोष ,दक्षिणेश्वरी को शामिल किया गया है। डीएवी गुवा की सबसे आकर्षक टीम छात्रों का फुटबॉल टीम है ।जिसमें कई मेधावी व उत्साहित छात्रा शामिल है।बच्चों के टीम का प्रतिनिधित्व स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक विनोद कुमार साहू के साथ-साथ कुमार कश्यप,अंजन सेन,बाल गोपाल सिंह,योगेंद्र त्रिपाठी कर कर रहे हैं।