Regional

मजदूरों में आंदोलन शुरू करने का उबाल है, मजदूर सेल मैनेजमेंट से आर पार की लड़ाई लड़ने की ओर बढ़ रहा है -लक्ष्मी नारायण पात्रा 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

2023 सेल बोनस पर लिए गए एकतरफा फैसला के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए ट्रेड यूनियन क्रांतिकार इस्पात मजदूर संघ एचएमएस के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा ने कहा कि मजदूरों में आंदोलन शुरू करने की काफी उबाल है, मजदूर सेल मैनेजमेंट से आर पार की लड़ाई लड़ने की ओर बढ़ रहा है।

 

सेल कर्मियों ने अपने अंदाज में पेश आए, सेल मैनेजमेंट के गलत नीति का विरोध करते हुए

उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा ने कहा कि हमें हमारा हक और अधिकार चाहिए अन्यथा हम सभी मजदूर आंदोलन करने के लिए बद्ध है ।सेल कर्मचारियों को 45,500 से ज्यादा बोनस का भुगतान किया जाए। 39 मह का एरियर का भुगतान अप्रैल 2020 से किया जाए। नाइट शिफ्ट एलाउंस 300 रुपया दिया जाए। ठेका मजदूरों के रिवीजन के साथ-साथ रिटायरमेंट हो चुके सेल कर्मियों के लिए रिटायरमेंट कॉलोनी का निर्माण किया जाए। सेल गुवा खदान के कंपनी क्वार्टर को किन-किन लोगों के नाम पर आवास आवंटित किया गया है,उसे सार्वजनिक किया जाय । क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ एचएमएस के लिए यूनियन कार्यालय मुहैया कराई जाए। इन सभी मांगों को लेकर गुवा सेल मुख्य महाप्रबंधक सीजीएम कार्यालय को मांग पत्र सौंपा गया।

Related Posts