मोदी की गारंटी पर देश की जनता का भरोसा = संजय सेठ तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर बधाई सांसद संजय सेठ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर संभाग के प्रभारी के तौर पर तीनों विधानसभा के प्रत्याशी की जीत हुई।
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: रांची जिला के सांसद संजय सेठ ने तीन राज्यों के प्रचंड जीत पर बधाई दी है सांसद सेठ ने कहा देश की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर अपना विश्वास जताया सांसद सेठ ने इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के सभी कार्यकर्ता व तीनों राज्य की जनता का आभार जताया है जिनके कुशल नेतृत्व में भाजपा ने तीनों राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की। सांसद संजय सेठ ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर संभाग के तीनों विधानसभा के प्रभारी के रूप में काम किया। तीनों विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी भटगांव विधानसभा, प्रेम नगर प्रतापपुर में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की ।इस जीत के लिए संसद ने तीनों प्रत्याशी को बधाई दी और सूरजपुर संभाग के जनता वहां के भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।