Regional

सिंगबोंगा विकास समिति, ने कंबल वितरण किया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में सिंगबोंगा विकास समिति, बाकल हाटटिंग , बड़ाजमदा के द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए वृद्धा और विधवा को 60 कंबल वितरण किया गया । इसमें समिति के अध्यक्ष गोरा लागुरी, सचिव रूपिन पिंगुआ एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।हम क्या दशा करते हुए अध्यक्ष गोरा लागुली ने बताया कि वर्तमान में बढ़ते हुए ठंड में क्षेत्र के लोगों की रक्षा हेतु समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे आना होगा ।

 

बढ़ती हुई व्यापक ठंड

समस्या बनी हुई है |इसके निराकरण हेतु ज्यादा से ज्यादा मात्रा में गरीब सहयोग की जानी चाहिए ।

Related Posts