Regional

आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 70 लोगों का आंख जांच और 200 फलदार पौधों का वितरण**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल, सृजन योग साधना, और पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त प्रयास से, वरिष्ठ नागरिक भवन, छठ घाट के नजदीक, लक्ष्मी नगर में निशुल के नेत्र में आयोजित शिविर में लगभग 70 लोगों ने आंख जांच करवाई। इसके साथ ही, प्रिवेंशन ऑफ़ क्रुएलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स की ओर से लगभग 200 फलदार पौधे का वितरण भी किया गया, जिसमें आम, कटहल, अमरूद, अनार, और आंवला शामिल हैं।

 

इस उपहारी समारोह के माध्यम से विशेषज्ञों ने 15 रोगियों को चिन्हित करके उन्हें 8 दिसंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन के लिए तैयार किया है, जिसमें लेंस लगाने का कार्य किया जाएगा।*

 

यह सामाजिक उपाय से नहीं केवल रोगियों को उपचार मिल रहा है, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग भी किया जा रहा है, जिससे स्थानीय जनता को भी लाभ हो रहा है।*

Related Posts