Crime

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड : आशीष रंजन उर्फ छोटू ने ली जिम्मेवारी, परिजनों ने लगाया साजिश के तहत हत्या का आरोप*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: धनबाद मण्डल कारा मे बंद शार्प शूटर एवं गैंगेस्टर अमन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी उसके पुराने गुर्गे आशीष रंजन ने ली है।आशीष रंजन एक समय अमन सिंह के लिए काम किया करता था। कुछ दिन पहले ही दोनों में टकराव होने के बाद दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गया।जबकि अमन के पिता उदयभान सिंह एवं उसके भाई अजय सिंह ने इसे गहरी साजिश बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए सवाल उठाया है कि जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंची?

 

वहीं अमन की हत्या के बाद ऑडियो जारी कर आशीष ने कहा कि “मै आशीष रंजन उर्फ़ छोटू, अमन की हत्या मैंने करवायी है। अमन को मारने की प्लानिंग बहुत दिनों से कर रहा था। पेसी के दौरान ही उसे मारने की योजना थी, लेकिन वह सतर्क था उसने मिलकर काम करने को कहा था लेकिन उसे मरना ही था। लड़का भेज कर मैंने उसकी हत्या कराई है।लड़का के बयान में मेरा नाम आ जाएगा। पिस्टल भी मैंने ही उसे दी थी।अमन को बड़ा भाई मानता था लेकिन चंद पैसे के खातिर वह मुझे ही मरवाना चाहता था।अमन के दिए हथियार से ही उसने उसकी हत्या कर दी।कोयला के काम में रुकावट बनने वाले का यही हश्र होगा।”

Related Posts