Regional

गुवा पश्चिमी पंचायत के बाहर रखा गया डीजी सेट धूप और बारिश में हो रहे खराब, कभी भी इसके कल पुर्जे हो सकते हैं चोरी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

गुवा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत कल्याण नगर में बना अस्थाई पंचायत भवन के बाहर डीजी सेट (जेनरेटर) पिछले 2 सालों से रखा हुआ है। डीजी सेट (जेनरेटर) बाहर रहने से धूप एवं बारिश में बाहरी हिस्सा पूरी तरह से जंग लग गया है। साथ ही इसके कल पुर्जे की चोरी होने का भी खतरा बना रहता है। इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। ज्ञात हो कि पिछले पंचायत चुनाव के समय मुखिया फंड से नया डीजी सेट (जेनरेटर) लगाया गया था। परंतु आज तक इसे चालू नहीं किया गया है। तकरीबन 70 से 80 लाख की डीजी सेट बाहर में पड़े – – पड़े खराब हो रहा है। ऐसे में सरकारी पैस बर्बादी की स्थिति में है। इस संबंध में नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बाण्डों को सूचित किया गया है उन्होने कहा कि जल्द ही इसका व्यवस्था कर डीजी सेट को वहां से हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा।

Related Posts