Crime

पुलिस प्रशासन द्वारा नकली शराब के कारोबार में लगे लोगो पर कार्यवाही की जानी चाहिए 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:आज का बच्चा कल का नागरिक और भविष्य का निर्माता है। फिर मामूली स्वार्थ की खातिर गरीब व मासूम बच्चों को उनके अधिकारों से क्यों वंचित रख उन्हे शराब के धंधे में उलझाया जा रहा है।

किरीबुरु-मेघाहातुबुरु, नोवामुंडी शहर के दर्जनों गरीब, उपेक्षित व असहाय बच्चों का भविष्य आज की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। कुछ अवैध शराब माफिया छोटे-छोटे इन गरीब बच्चों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भेज जहां-तहां पड़ी अंग्रेजी शराब की खाली बोतलों को चुनवा रहे हैं। प्रत्येक खाली बोतल के एवज में इन बच्चों को 5 से लेकर 20 रूपये तक देते हैं। ये शराब माफिया अंग्रेजी शराब की खाली बोतलों की साफ कर उसमें नकली शराब भरकर आम लोगों को महंगे दामों पर बेचकर अवैध मोटी कमाई कर रहे हैं। कचरों की ढेर में अपनी जिंदगी को तलाशने को विवस है ।गरीब और असहाय बच्चें पथभ्रष्ट होते दिख रहे है।पुलिस प्रशासन द्वारा नकली शराब के कारोबार में लगे लोगो पर कार्यवाही की जानी चाहिए ।

Related Posts