weather report

110 KM हवा की रफ्तार, बारिश और बाढ़ से हाहाकार, MAP में देखें साइक्लोन ‘मिचौंग’ का कहां होगा लैंडफॉल*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चेन्नई:चक्रवाती तूफान मिचौंग तमिलनाडु में असर दिखाने के बाद और चेन्नई में भारी बारिश के बीच तेजी से आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ चुका है।आज यानी 05 दिसंबर की दोपहर तक साइक्लोन नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटा के करीब दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा।

 

तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पुडुचेरी पर चक्रवाती तूफान मिचौंग की दस्तक से पहले तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन इलाकों में जोरदार बारिश अपने साथ आफत लेकर आई है।

 

साइक्लोन से निपटने के लिए MHA ने अलग-अलग राज्यों में NDRF की 29 टीमें तैनात की हैं।जानिए कहां कितनी टीमें तैनात।

 

तमिलनाडु में 14 NDRF की टीमें

आंध्र प्रदेश में 11 NDRF की टीमें

तेलंगाना में 1 टीमें

पुड्डुचेरी में 3 NDRF टीमें

 

साइक्लोन के चलते तमिलनाडु में करीब 8 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने साइक्लोन के असर से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की बात कही है।

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 05 दिसंबर को दोपहर एक बजे के पहले आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा। इस दौरान हवा की गति 110 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

Related Posts