Crime

आसामाजिक तत्व काट रहे वाई फाई का केबल, लोग परेशान….. छात्र-छात्राओं को संचार सुविधाओं को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है-राकेश पाण्डेय

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु टाउनशिप के न्यू कैम्प क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा निरंतर संचार की वाई-फाई सुविधा से जुड़ी केबल लाइन काटे जाने से लोगों में भारी आक्रोश व नाराजगी है।लोगों ने इसकी शिकायत किरीबुरु थाना पुलिस से भी की है। न्यू कैम्प के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं पकड़ता है। इससे आम लोगों, खासकर छात्र-छात्राओं को संचार सुविधाओं को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किरीबुरू क्षेत्र के समाजसेवी राकेश पाण्डेय ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं हो इस लिये कुछ लोगों ने बीएसएनएल का वाई-ई सुविधा अपने घरों में लिया। इस सुविधा हेतु दूर से लाया गया केबल तार को अज्ञात लोग काटकर छोड़ दे रहे हैं। इससे संचार सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। यह केबल बार – बार काटा जा रहा है, तथा ऐसा करने वाले कटा तार भी नहीं ले जा रहे हैं। जिससे यह कहा जा सके की चोरी की नियत से ऐसा किया जा रहा है। यह कौन कर रहा है वह पता नहीं चल पा रहा है। रात में ही केबल काटा जा रहा है।

Related Posts