Politics

पोटका विधानसभा क्षेत्र में विकास के प्रति संजीव सरदार का संकल्प: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी को मिलेगा नया पेयजल**

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक, संजीव सरदार ने बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लिए जलापूर्ति में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फिल्टर पंप हाउस में 75 एचपी का नया मोटर, 75 एचपी का पंपसेट, और 75 एचपी का नया स्टार्टर का उद्घाटन मंगलबार को किया।

 

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ, जितेंद्र कुमार, जेई किशन कुमार किस्कू, और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा, और फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह के सहयोग से नया मोटर सेटअप लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ।

 

जिला योजना अनाबद्ध मद से लगभग 10 दिनों के अंदर नया मोटर सेटअप लगाया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 12,60,370 रुपए है। इसका मेंटेनेंस एजेंसी ने 1 साल तक करने का वादा किया है।

 

संजीव सरदार ने बताया कि इस कदम से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोगों को नियमित जल सप्लाई होने का लाभ होगा और वे जल संकट से मुक्त होंगे।

 

इस समीक्षा के दौरान विधायक संजीव सरदार ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर प्रयासों की सराहना की और नए पंप सेटअप के उद्घाटन के लिए समर्थन दिया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी सुनील सिंहा, गौरव, और महेंद्र भी उपस्थित थे।

Related Posts