प्रेस क्लब की नामांकन प्रक्रिया पूरी 117 मतदाता करेंगे किस्मत का फैसला
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर 2006 के सांगठनिक चुनाव (2023-2026) के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। कुल सात पदों के लिए 16 उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई है और अब उनकी किस्मत का फैसला 10 दिसंबर को 117 मतदाता करेंगे।
10 दिसंबर को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भवन सभागार में मतदान होगा।
निवर्तमान अध्यक्ष संजीव शर्मा भारद्वाज, निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष रवि झा, निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, अनवर शरीफ, सुमित झा, गंगाधर पांडेय आदि प्रमुख चेहरे हैं जो इस बार भी चुनावी मैदान में हैं।
अध्यक्ष (एक) पद के लिए संजीव शर्मा भारद्वाज दैनिक प्रभात , निर्मल प्रसाद दैनिक जागरण, रवि कुमार झा ईटीवी भारत और संतोष कुमार दैनिक भास्कर, उपाध्यक्ष (दो) पद के लिए आनंद मिश्रा शुभम संदेश, सुमित झा द टाइम्स भारत, गौतम ओझा दैनिक जागरण आई नेक्सट और राकेश कुमार सिंह दैनिक हिन्दुस्तान महासचिव (एक) पद के लिए विकास कुमार श्रीवास्तव कैंपस बूम और अनवर शरीफ न्यूज इलेवन भारत, सहसचिव (दो) पद के लिए अमित तिवारी दैनिक जागरण, चरणजीत सिंह फतेह लाइव और वेद प्रकाश गुप्ता दैनिक उदितवाणी तथा कोषाध्यक्ष (एक) पद के लिए मनमन उर्फ गंगाधर पांडेय न्यूज टाइम्स, राजेश पुरोहितवार दैनिक हिन्दुस्तान और सुनील कुमार पांडेय पूर्वांचल सूर्य ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किए।
चुनावी प्रक्रिया को पूरी करने की जिम्मेवारी पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास, ईश्वर कृष्ण ओझा, पूर्व महासचिव गुलाब प्रसाद सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष बीरेंद्र ओझा, पूर्व चुनाव पर्यवेक्षक रघुवंश मणि सिंह और कुलविंदर सिंह तथा सुनील आनंद की है। मंगलवार को चुनाव समिति को वरीय सदस्य कौशल सिंह का सहयोग प्राप्त हुआ।
कल बुधवार को नाम वापसी है और उसके बाद सही तस्वीर सामने आ जाएगी।