Regional

थोलकोबाद में सी आर पी एफ ने किया साइकिल, सोलर लाइट, मच्छरदानी, टीन सीट किया वितरण

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

सारंडा स्थित नक्सलियों की कभी राजधानी रही थोलकोबाद में 4 दिसम्बर को सीआरपीएफ की 26वीं वाहिनी के कमांडेंट राजीव रंजन के निर्देशानुसार सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें डी/26वीं वाहिनी, थोलकोबाद के सहायक कमांडेंट एम के चौरसिया ने थोलकोबाद, दुमांगदिरी, बालेहातु, राटामाटी, टोयबो, नूरदा, गुंडीजोरा आदि गांवों के स्थानीय ग्रामीण व युवा शामिल हुये। इस दौरान ग्रामीणों के बीच साइकिल, सोलर लाइट, मच्छरदानी, टीन सीट तथा गांव के बच्चों और युवाओं को खेलकूद के प्रति जागरुक करने हेतु फुटबॉल, वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट तथा क्रिकेट सेट आदि सामान वितरण किया गया। थोलकोबाद का दुमांगदिरी टोला पांच लाख रुपये का ईनामी कुख्यात नक्सली दिरीसुम उर्फ कांडे होनहागा एवं इसका नक्सली पुत्र सोनाराम होनहागा का गांव है, लेकिन गांव के ग्रामीण नक्सली विचारधारा से दूर पुलिस व सीआरपीएफ के साथ निरंतर खडे़ दिखते हैं। सीआरपीएफ भी समय-समय पर इन ग्रामीणों को यथासंभव सहयोग करती रही है। इस मोके पर छोटानागरा थाना से पुलिस उपनिरीक्षक अनिकेत कुमार, सभी गांवों के मुंडा व ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Posts