Health

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर 130,000/- का TMH बिल हुआ माफ**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा निवासी पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (TMH) ने बनकाटी झापरीशोल निवासी चंद्रशेखर सामंतराय के 130,000/- रुपये के चिकित्सा शुल्क को माफ कर दिया है।

 

चंद्रशेखर सामंतराय, जोने टीएमएच में ईलाज के दौरान निधन हो गया था, के परिवार ने आर्थिक कठिनाइयों का सामना करते हुए 89,500/- रुपये दे पाए थे। इसके बाद चिकित्सा शुल्क की बची 130,000/- रुपये की राशि को अदा करने में असर्मथ थे। समाजसेवी मोहन मिश्रा और एडवोकेट सपन नन्द ने परिवार की मदद करते हुए इस मामले में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को सूचित किया और अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति दिखाते हुए बिल का माफ़ करने का आग्रह किया। अस्पताल ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए शेष बिल की राशि को 130,000/- रुपये माफ कर दी और चंद्रशेखर सामंतराय का पार्थिव शरीर परिजनों को सुपुर्द करवाया।

 

परिजनों ने इस कठिन समय में पूर्व विधायक सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Posts