weather report

चक्रवर्ती तूफान मिचौंग का असर सारंडा में, 30 घंटा से बिजली आपूर्ति बाधित

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

चक्रवर्ती तूफान मिचौंग का असर विगत बुधवार से देखने को मिल रहा है। सारंडा क्षेत्र में लगातार हो रही है बारिश। इससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। वहीं स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखी गई। साथ ही इस तूफान को लेकर बुधवार सुबह से ही गुवा, किरीबुरू, मेघाहातुबुरु, बड़ाजामदा, नोवामुंडी एरिया में बिजली पूरी तरह से बाधित है। गुवा में अभी तक बिजली पूरी तरह से बहाल हो पाई है जिसके कारण लोगों को रात अंधेरे में ही गुजरना पड़ा रहा है। सब्जी की फसल को भी इस बारिश से भारी नुकसान हो रहा है। इससे क्षेत्र के किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्हे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। लगातार हो रही रिमझिम बारिश से सारंडा क्षेत्र में ठंड काफी बढ़ गई है। लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहन कर घरों से बाहर निकल रहे हैं।

Related Posts