कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के पास से दो सौ करोड़ रुपए बरामद होने की संभावना, गिनती जारी!!
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:झारखंड में कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर से आयकर विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। आयकर विभाग को अलमीरे में रखा करीब 200 करोड़ से ज्यादा नगद मिलने की संभावना है!! ओडिशा आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है।फिललाल नोटों की गिनती शुरू है। काउंटिंग के बाद पूरे रुपयों का आंकड़ा सामने आयेगा।
ज्ञात हो कि सुबह-सुबह आयकर की टीम ने सांसद के घर में दस्तक दी। आईटी की छापेमारी के बाद से पार्टी नेताओं में कई तरह की चर्चा है। फिललाल घर से किसी भी सदस्यों को बाहर और अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। आईटी की टीम ने सांसद धीरज प्रसाद साहू के तीन जगहों पर कार्रवाई कर रही है।जिसमें रांची के रेडियम रोड आवास, लोहरदगा के थाना टोली स्थित आवास और ओड़िसा के सुंदरगढ़ शामिल है। फिललाल कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
सूत्रों के अनुसार ओड़िसा के सुंदरगढ़ में आईटी की टीम छापेमारी के दौरान पैसा पकड़ी है।हालांकि, अभी तक कितना रुपया पकड़ाया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बरामद रुपए गिनने के लिए अनेकों मशीन मंगाए गए हैं। वहीं रुपयों की गिनती जारी है।