Sports

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंडर -14 क्रिकेट टीम का चयन 8 दिसम्बर को*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 22 दिसम्बर से आयोजित होनेवाले अंतर जिला अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम की टीम का चयन प्रक्रिया शुक्रवार 8 दिसंबर से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर होगा।

जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में वे ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्म तिथि 1 सितंबर 2009 या उसके बाद का हो तथा जो वर्तमान सत्र में जिला क्रिकेट संघ से निबंधित हों।

शुक्रवार को आयोजित होनेवाले चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ आना अनिवार्य है :-

1. डिजीटल/आनलाईन जन्म प्रमाण-पत्र की मूल प्रति।

2. पिछले तीन सत्र (2021-22, 2022-23 एवं 2023-24) का स्कूल द्वारा निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति।

3. स्कूल द्वारा निर्गत बोनाफाईड प्रमाण पत्र की मूल प्रति।

4. खिलाड़ी का आधार कार्ड।

5. आधार कार्ड अपडेट इतिहास की मूल प्रति, एवं

6. माता-पिता का वोटर आई डी।

चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को कल दिनांक 7 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में निबंधन कराना अनिवार्य है।

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया के बाद शार्टलिस्टेड खिलाड़ियों का एक सप्ताह तक बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में कंडिशनिंग एवं अभ्यास कैंप लगाया जाएगा। अंतिम रुप से चयनित टीम 22 दिसंबर को अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लोहरदगा अथवा गुमला को रवाना होगी। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम का पहला मैच 23 दिसंबर को गुमला से, दूसरा मैच 24 दिसंबर को गढ़वा से, तीसरा मैच 26 दिसंबर को राँची से, चौथा मैच 28 दिसंबर को लातेहार से तथा अंतिम लीग मैच 30 दिसंबर को लोहरदगा से होगा।

Related Posts