पश्चिम सिंहभूम: पुलिस व सीआरपीएफ के साथ नक्सलियों की मुठभेड़
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिला में चक्रवाती तूफान मिचौंग के समय भारी प्रकोप के बीच, सारंडा में पुलिस और सीआरपीएफ ने भाकपा माओवादी नक्सलियों की घेराबंदी में सफलता हासिल की है। इस दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्रों में आयोजित ऑपरेशन के दौरान 6 दिसम्बर से जारी किए गए सुरक्षा कदमों ने नक्सलियों के खिलाफ सफल मुठभेड़ की रिपोर्ट आयी है।
सार्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ 209 बटालियन की टीम ने जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगलों से घुसी नक्सलियों के साथ हल्की मुठभेड़ की। इस ऑपरेशन के बाद भी किसी की जानमाल की कोई कमी नहीं हुई है, और नक्सलियों के कैम्प का ध्वस्त होना भी नहीं पुष्टि हुई है। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के अनुसार, इस क्षेत्र में किसी भी मुठभेड़ की रिपोर्ट नहीं आई है, जो सुरक्षा बलों के सफल कदमों की प्रशंसा को बढ़ाता है।