प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन को टाटानगर-मुरी-राँची-लोहरदगा-डालटेनगंज-गढ़वा रोड-जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने की मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं सीईओ श्रीमती जया वर्मा सिन्हा से मुलाकात कर, प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन को टाटानगर-मुरी-राँची-लोहरदगा-डालटेनगंज-गढ़वा रोड-जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने के लिए सुझाव दिया। इसके साथ ही, रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18613/18614 एवं पटना सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 23347/23348 के मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव, रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 की नगर उटारी, और हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12873/12874 के परिचालन को कांट्रोल करने, बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 को कोविड-19 के दौरान बंद होने के बाद पुनः प्रारंभ करने, और बंद होने वाली स्टेशनों पर Low Height Subway (LHS) बनाने का आग्रह किया।
श्री राम ने सूचना प्राप्त होने पर बताया कि प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन का final survey टाटानगर-मुरी-राँची-लोहरदगा-डालटेनगंज-गढ़वा रोड-जपला मार्ग पर वाराणसी तक अथवा टाटानगर-पुरूलिया-मुरी-गया-वाराणसी तक हो रहा है और इसके बाद रेलवे मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि इस रूट पर वन्दे भारत ट्रेन को कैसे चलाया जाए। इस निर्णय में यात्रियों की संख्या, उस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की संख्या, और उनपर यात्रियों की संख्या का महत्वपूर्ण योगदान होगा।
रेलवे स्टेशनों पर ठहराव, रेलवे लाइनों की गुणवत्ता, और यातायात की सुविधा के परिचित होने के परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, श्री राम ने प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन को जपला मार्ग पर चलाने का सुझाव दिया, जो यात्री भी मिलाएगा, वाराणसी के लिए गाड़ी की कमी है, और इस रूट पर सेक्शन की स्पीड भी 100 KMPH है, जिससे सुरक्षित और तेज़ यात्रा हो सकेगी।