Crime

जमशेदपुर में अपराधियों ने टाइगर मोबाइल के जवान सहित दो को मारी गोली

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के आजाद नगर रोड नंबर 15 में बाइक सवार दो अपराधियों ने टाइगर मोबाइल जवान सहित दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। जवानों ने एक हमलावर को पकड़ लिया है। उससे मानगो थाना में पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि जवाहर नगर रोड नंबर 15 में सज्जाद उर्फ टांगा को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर भागने लगे।इस दौरान गश्त कर रहे टाइगर मोबाइल जवानों ने हमलावरों का पीछा किया।इस पर अपराधियों ने टाइगर मोबाइल जवानों पर फायरिंग कर दी। जिससे एक जवान जख्मी हो गया। इसके बाद भी जवानों ने अपराधियों को खदेड़ा और एक हमलावर को पकड़ लिया। जबकि एक हमलावर भाग निकला। वहीं टांगा और जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पकड़ये हमलावर से पुलिस पूछताछ में लगी हुई है।साथ ही भागे हमलावर अपराधी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Related Posts