National

पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है… कांग्रेस सांसद के घर मिला नोटों का जखीरा तो पीएम मोदी ने ट्वीट कर ली चुटकी*

 

 

नई दिल्ली:झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से करोड़ों रुपए की जब्ती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टिप्पणी की है।

नोटों को बाजाब्ता अलमारी में छिपा कर रखा गया था।पांच-छह अलमारी से कमोबेश 220 करोड़ रुपए से ज्यादा की जब्ती हुई है।पीएम मोदी ने भी इसपर चुटकी ली।

पीएम ने अपने एक्स पोस्ट में एक खबर साझा किया और मुस्कुराते हुए लिखा, “देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।” प्रधानमंत्री ने अपने इस ट्वीट के साथ ही कांग्रेस नेताओं को भी निशाने पर लिया।ओडिशा स्थित डिस्टिलरी समूह पर आयकर विभाग की छापेमारी के लगातार तीसरे दिन 156 बैग कैश की जब्ती की गई है, जिसकी कुल कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इससे अब तक छापेमारी के दौरान बरामद की गई कुल रकम 220 करोड़ रुपये हो गई है।यह छापेमारी बोलांगीर जिले में स्थित सुदापाड़ा में हुई। 156 बैगों में सिर्फ 6/7 बैगों की गिनती की गई है, जिससे 20 करोड़ रुपए की राशि का पता चला है।

Related Posts