प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल, किरीबुरु की उर्वशी का झारखंड महिला कबड्डी टीम में चयन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
पंजाब के रूपनगर स्थित लमरीन टेक स्कील यूनिवर्सिटी में 10 से 13 दिसंबर तक आयोजित 70वीं सीनियर नेशनल महिला कबड्डी चैंपियनशिप में किरीबुरु की खिलाड़ी उर्वशी कुमारी पान प्रतिनिधित्व करेगी। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है। झारखंड टीम में पश्चिम सिंहभूम के किरीबुरु निवासी उर्वशी कुमारी पान को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उर्वशी गुरुवार को रांची से झारखंड टीम के साथ पंजाब के लिए रवानी हुई। उक्त जानकारी उर्वशी के कोच सह सेल द्वारा संचालित प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल, किरीबुरु के खेल शिक्षक सुरेश चन्द्र गुप्ता ने दी। उर्वशी इसी स्कूल की छात्रा है एवं कबड्डी में अनेको पदक जीत चुकी है।