Crime

सड़क दुघर्टना में जीजा साला की मौत 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: खूंटी जिले के रनिया थाना अंतर्गत रनिया मारचा मुख्य मार्ग पर बिसरामपुर के पास ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी।बाइक सवार नमजन टोपनो (30 वर्ष) तोरपा थाना क्षेत्र के गिरूम गांव का रहने वाला था, वहीं अनिल केरकेट्टा बुदु गांव का रहने वाला था।अनिल केरकेटट्टा की मौत घटना स्थल पर ही हुई, वहीं नमजान टोपनो को मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।दोनों रिश्ते में जीजा-साला थे।ट्रक राउरकेला से राँची की ओर जा रहा था। बाइक सवार तुरिगरा से लोहागढ़ की ओर जा रहे थे।थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने कहा कि अत्यधिक बारिश होने की वजह से हादसा हुआ है।दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वाहनों को जब्त कर लिया है।

Related Posts