Regional

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ ऑन द स्पॉट दिलाना ही मुख्य उद्देश्य : विधायक* *- सदर के लुपुंगुटु एवं टोंटो प्रखंड के पुरनापानी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन* *- विधायक दीपक बिरुवा हुए शामिल उनके हाथों विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का हुआ वितरण*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ ऑन द स्पॉट ग्रामीणों तक पहुंचाना ही सरकार के द्वारा लगवाए जा रहे शिविर का मुख्य उद्देश्य है।यही कारण कि हेमंत सोरेन की सरकार पंचायत स्तर पर गांव में ही सरकारी अधिकारी पहुंच कर आपकी समस्या सुन रहे हैं और ऑन स्पॉट आपकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य कर रहे हैं।यह बातें माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने सदर के लुपुंगुटु एवं टोंटो प्रखंड के पुरनापानी पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण शिविर में पहुंचकर विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिले, जिससे उसका और क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।विधायक जी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी प्रचार प्रसार को तेज करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराएं और योग्य लोगों को लाभ दिलाए। कार्यक्रम में माननीय विधायक दीपक बिरुवा एवं अन्य अतिथियों के हाथों विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शशिंद्र बड़ाइक, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत एवं टोंटो प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित भगत ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कहा कि अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना, सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, मनरेगा, ई श्रम विभाग समेत कई विभागों से जुड़े स्टॉल लगाए गए हैं। यहां आकर जानकारी प्राप्त करें और इसका लाभ उठाएं। मौके पर प्रखंड प्रमुख कल्पना सुंडी, उप प्रमुख प्रेम पूर्ति, मुखिया गुलशन सुंडी, टोंटो प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष मुन्ना सुंडी, प्रखंड प्रमुख अनीता बारी, मुखिया दसमा बरजो समेत अन्य मौजूद थे।

Related Posts