Health

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सेप्सिस बीमारी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर में स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने कौलेज ऑफ़ फार्मेसी के साथ मिलकर सेप्सिस बीमारी पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

 

**शीर्षक: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सेप्सिस बीमारी पर जागरूकता कार्यक्रम में उच्च गुणवत्ता के विशेषज्ञों का साथ**

 

इस कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार केडिया ने सेप्सिस बीमारी के प्रभाव और उससे बचाव के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह बीमारी किसी भी आयु समूह को प्रभावित कर सकती है और इसके दुष्प्रभाव से कई अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं।

 

**कार्यक्रम की विशेषज्ञ टीम:**

इस जागरूकता कार्यक्रम में बीएनएसएच से डॉ सुनील कुमार केडिया, टीएमएच से डॉ आसिफ अहमद, डॉ अनु प्रसाद, डॉ सुजीत अशोक जोशी, डॉ महाज्योति चक्रवर्ती, डॉ अमित कुमार शर्मा इत्यादि शामिल थे। श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो और श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के विभागाध्यक्ष राहुल बनिक ने भी इस आयोजन में अपना समर्थन दिया।

 

यह जागरूकता कार्यक्रम बीमारी के लक्षणों और उपचार के बारे में सही जानकारी प्रदान करके लोगों में जागरूकता फैलाने का उद्देश्य रखता है। इसके माध्यम से लोगों को बीमारी से बचाव के लिए सकारात्मक कदम उठाने का प्रेरणा मिलेगा।

 

*रचना रश्मि, श्रीनाथ विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी द्वारा प्रदान की गई जानकारी।*

Related Posts