ठंड से कांपते लोगों के लिए निपु और रोशन ने उठाया कदम, जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी रांची में बढ़ते ठंड को देखते हुए राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निपु सिंह एवं श्रीष राइजिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष रोशन शर्मा ने संयुक्त रूप से रांची स्थित ओयना गांव में बुधवार को दर्जनो से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया |
श्री सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों को कंबल देने से खुशियां दोगुनी मिलती है और उनके आशीर्वाद से दिल में खुशी और शरीर में ताकत मिलती है और श्रीष राइजिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष रोशन शर्मा ने कहा कि मेरा संस्था गरीबों के लिए बनाया गया है हम लोग हमेशा गरीबों के लिए खड़ा रहेंगे और जितना हो सके उनके परेशानियों को दूर करेंगे और उन्होंने कहा कि अभी लगातार 14 जनवरी तक कंबल का वितरण किया जाएगा |
इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश सिंह, अमित सिंह, पंकज कुमार, गौतम कुमार, रमेश उरांव, पिंकी देवी, यामिनी सिंह, रीना सिंह, हेमा देवी, लक्ष्मी कुमारी, बेबी कुमारी, तारीक अनवर एवं मिथिलेश पांडे सहित सैकड़ो से अधिक लोग मौजूद थे |