9 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मण्डल के द्वारा जमशेदपुर और उसके आसपास के एरिया में 24 स्थानों पर 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का श्रींखला चलाया जा रहा है ।
इसके अंतर्गत आज श्रीराम मंदिर परिसर मकदमपुर परसुडीह में 9 कुंडिया राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ अपार जन समूह के बीच संपन्न हुआ । आज के यज्ञ में लगभग 500 धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण हेतु यज्ञ भगवान को अपनी आहुतियां समर्पित किए । यज्ञ का संचालन बहन जसवीर कौर और उनके बहनो द्वारा किया गया । इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप हैं विश्व हिंदू परिषद के विभागीय संयोजक जनार्दन पांडेजी और समाज सेवी अर्जुन यादव उपस्थित रहे । साथ ही साथ संध्या 5:00 बजे से बिराट दीप महायज्ञ का आयोजन भी किया गया ,जिसमें धरा से अंधकार का समूल नाश हो ऐसी भावनाओं के साथ 1008 दीपक प्रज्वलित किया गया। संध्याकांलिन दीप महायज्ञ का संचालन टोली नायक भुबनेस्वर शास्त्री और प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के सदश्य वीर जवाहर, नीरज के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ जमशेदपुर के कोने-कोने से अनेक लोग हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के सूत्रधार शम्भूनाथ दुबे, सतीश पाल,सारन्धा देवी,गिरीजा देवी कर साथ- साथ नवयुगदल के सभी युवा कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।