Law / Legal

घाटशिला: राष्ट्रीय लोक अदालत में 475 मामलों का निष्पादन, 67 लाख 35 हजार 289 रुपये का राजस्व संग्रहित

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला अनुमंडल में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में, अनुमंडल विधिक सेवा समिति घाटशिला ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक अदालत के दीप को प्रज्वलित करने के साथ ही, न्यायाधीश एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने भी उद्घाटन किया।

 

आयोजन के दौरान, एडीजे के के शुक्ल ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को ऐसे आयोजन का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोक अदालत में बढ़ते मामलों का संख्याई बोझ कम हो सके। इस आयोजन में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 475 मामलों का निष्पादन किया गया, जिससे 67 लाख 35 हजार 289 रुपये का राजस्व संग्रहित किया गया।

 

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा मामलों के निष्पादन के लिए कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे और तीन बेंचों का गठन किया गया था। प्रथम बेंच में एडीजे केके शुक्ला, दूसरे बेंच में एसीजेएम सुशीला सोरेंग तथा तीसरे बेंच में अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव अमित अल्डा शामिल थे।

Related Posts