Crime

पलामू: पुलिस ने सोने की बिस्किट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पलामू पुलिस ने ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन शातिर अपराधियों ने पित्तल को सोना बताकर ठगी की थी। गिरफ्तार अपराधियों में पिंटू कुमार, राजा चन्द्रवंशी और गुड्डू शामिल हैं।

 

यह जानकारी पलामू एसपी रिष्मा रमेशन द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि एसडीपीओ सुरजीत कुमार और सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने अपराधियों को पकड़ा है। इन अपराधियों से पुलिस ने तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, हथियार बनाने वाली पाइप, कट्टर, नकली सोने की बिस्किट, और बाइक जब्त की है।

 

एसपी ने कहा कि आरोपी पिंटू कुमार हथियार बनाने का काम अपने घर हुसैनाबाद में किया करता है। इनके साथीयों के साथ मिलकर व्यापारीयों को टारगेट कर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पीतल की बनी बिस्किट को सोना बताकर मोटी रकम पर लालच देकर डील करते थे और जब व्यापारी सोना का बिस्किट लेने पहुंचते थे, तो गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने हथियार दिखाकर पैसे की लूट की थी। पुलिस ने तीनों अपराधियों को गुप्त सूचना पर मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

Related Posts