Crime

आजमगढ़: शादी के बाद का सफर खत्म, बाइक-कार की टक्कर में तीनों की दर्दनाक मौत”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी:आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बेकस में शनिवार रात हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में शादी से लौटते हुए एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। बाइक सवारों की दुर्भाग्यपूर्ण टक्कर में मरने वाले शामिल हैं पद्मनाथ सिंह (58), उनके पोते शिवांश सिंह (10), और शोभा यादव (55)।

 

सूचना के अनुसार, इन तीनों का सफर शादी समापन के बाद था और वे अपने गाँव की ओर मुख कर रहे थे। बाइक और कार की टक्कर में होने वाले दुर्घटना में वे सीधे झाड़ी में गिर गए और मौके पर ही जीवन समाप्त हो गया।

 

पुलिस ने घायलों की मौत की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिवार को इस संबोधित में स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी है।”

Related Posts