बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश:बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से उन्हें ई-मेल आया। आरोपी ने इसमें 10 लाख रुपए की मांग की थी। छतरपुर जिले की बमीठा पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि 19 अक्टूबर 2023 को ई-मेल भेज कर, बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी। गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगे गए थे। मामला संवेदनशील होने के कारण बमीठा थाने में 20 अक्टूबर 2023 को धारा 387 और 507 के तहत आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। 22 अक्टूबर 2023 को दोबारा ई-मेल भेजकर टाइम खत्म होने की धमकी दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा साइबर सेल के माध्यम से प्रादेशिक नोडल एजेंसी को पत्राचार कर राष्ट्रीय अनुसंधान अभिकरण के माध्यम से इंटरपोल की मदद ली गई। इसके बाद ई-मेल भेजने वाले की पहचान, शंकरडीहा ग्राम, जिला नालंदा (बिहार) निवासी की पहचान कर पुलिस टीम को भेज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोबाइलों को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, माननीय न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।