आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की साझेदारी में 15 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन सफल**

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल, सृजन योग साधना एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से जमशेदपुर में मोतियाबिंद रोगियों के लिए निशुल्क ऑपरेशन का आयोजन किया गया। शिविर में 15 चयनित रोगियों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया और नए लेंस लगाए गए।*
*पूर्णिमा नेत्रालय, आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं सृजन योग साधना के सहयोग से लक्ष्मी नगर वरिष्ठ नागरिक भवन में मुफ्त नेत्र जाँच का आयोजन किया गया था जिसमें 80 लोगों का आंखों का जांच हुआ था। चयनित 15 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया, और उन्हें दवा एवं चश्मा देकर सभी को घर पहुंचाया गया।*
*इस समारोह में उपस्थित लोगों को लगभग 200 फलदार पौधे भी वितरित किए गए। आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास 14 दिसंबर को गदरा में एक और निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन होने वाला है।*