गुवा सेवानिवृत्त श्रमिक संघ आगामी 17 दिसंबर को थामेंगे झामुमो का दामन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने गुवासाई स्थित सरना स्थल में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन के दिशा निर्देशन में बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुवा सेवानिवृत्त श्रमिक संघ के अध्यक्ष विश्वकेशन महापात्रों ने सेल प्रबंधन से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा किया। साथ ही कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन की अध्यक्षता में उपायुक्त अनन्य मित्तल चाईबासा के साथ बैठक कर अपनी मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा था। इस पर उपायुक्त ने गुवा सेवानिवृत्त श्रमिक संघ को आश्वत किया था कि बहुत ही जल्द इन मांगों को लेकर गुवा सेल प्रबंधन को मांगो के संदर्भ में समस्या का निराकरण के लिए चाईबासा बुलाकर बैठक की जाएगी ।
साथ ही बैठक के दौरान सभी गुवा सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने आगामी 17 दिसंबर को जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन की उपस्थिति में करीब 100 की संख्या में झामुमो का दामन थामेंगे।
बैठक में बलदेव दास, विश्वकेशन महापात्रों,शामा कुमार महतो, दासों तिरिया, लखीराम लोहार, हरिपदो दास, मुरली दास,सरयु दास, प्रेमजीत सिंह, पद्मलोचन तांती, मंगल लकड़ा, मुरली राउत, गणेश मोदी,राम सिंह,सत्यनन्द पान,मारकस हेरेंज, आलोक डोडका सहित अन्य मौजूद थे।