पारडीह काली मंदिर के पास बाइक से आए अपराधियों ने जाकिरनगर निवासी सैफ अली पर फायरिंग की, गोली हाथ से छूते हुए निकली**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल थाना के पारडीह काली मंदिर के पास बाइक सवार दो युवकों ने सैफ अली को गोली मार घायल कर दिया। घटना के पश्चात, सैफ को तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति बेहतर हो रही है। पहली गोली सैफ को नहीं लगी, लेकिन हमलावरों ने दूसरी फायरिंग की जो उनके हाथ को छूते हुए निकाला। पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।