Sports

शहीद कालीचरण बोदरा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता 30 से*…… *सरायकेला-खरसावां जिले में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद होनेवाले पहले जवान थे कालीचरण बोदरा*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद होनेवाले झारखंड पुलिस के जवान कालीचरण बोदरा की याद में इस वर्ष भी फुटबॉल टुर्नामेंट आयोजित किया जायेगा। आयोजन समिति के पदाधिकारी हरीश बोदरा ने बताया कि शहीद कालीचरण बोदरा मेमोरियल फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन हाटगम्हरिया प्रखंड के कुशमुंडा गांव के लांडूसाई टोले में ग्रीन ज्योति मार्शल क्लब के तत्वावधान में 30 तथा 31 दिसंबर को होगा। इसकी तैयारी चल रही है। प्रतियोगिता में 32 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। शीर्ष चार विजेता टीमों को खस्सी तथा नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा। हरीश बोदरा ने बताया कि झारखंड पुलिस के जवान कालीचरण बोदरा चौका थाना क्षेत्र में 21 मार्च 2010 को एक नक्सल विरोधी अभियान में शहीद हुए थे। सरायकेला-खरसावां जिले के गठन के बाद उसमें नक्सली मुठभेड़ में शहीद होनेवाले कालीचरण बोदरा पहले जवान थे। वे हाटगम्हरिया प्रखंड के कुशमुंडा गांव के लांडूसाई टोले के रहनेवाले थे। उन्हीं की शहादत को स्मृति में जिंदा रखने के लिये प्रतिवर्ष लांडूसाई में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। ताकि दूसरे युवाओं को भी उनकी शहादत से देशसेवा की प्रेरणा मिल सके।

Related Posts