Crime

पुलिस को मिली पेड़ से लटका सड़ा गला लाश, पोस्टमार्टम के लिए भेजा एमजीएम           

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

जेटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत लाडूम्बुरु पुटीदा जंगल से जेटेया पुलिस ने बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का फांसी के फंदे से लटका सड़ा शव बरामद किया है।

शव की पहचान उदाजो गाँव निवासी रोया लागुरी के रुप मे हुई है। जेटेया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम भेज दिया है। इस संबंध मे जेटेया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत्तक रोया लागुरी उदाजो गाँव के ग्रामीण मुंडा सुनील लागुरी की हत्या का अभियुक्त था। ग्रामीण मुंडा की हत्या करने के बाद वह फरार चल रहा था। मंगलवार की शाम सुचना मिली की लाडूम्बुरु पुटीदा जंगल मे एक व्यक्ती का सड़ा हुआ शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुऐ जेटेया पुलिस बुधवार की सुबह घटना स्थल पंहुच शव को अपने कब्जे मे लेकर थाना ले आई। शव की पहचान उसके कपड़े से हुई।

Related Posts