सेल की गुवा खदान से स्क्रैप की चोरी बदस्तूर जारी, पुलिसिया कार्यवाही की जानी चाहिए —- अनील महतो
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
सेल की गुवा खदान से स्क्रैप की चोरी बदस्तूर जारी है । ।इस अवैध कारोबार में दर्जनों लोगों के होने की सूचना हैं ।स्क्रैप अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में गैंगवार की संभावना बनी हुई है । इसमें दो गुट के शामिल होने की सूचना है।बीते दिनों गुवा खदान के नीचे सारंडा जंगल स्थित जोजोगुटू एवं पेचा गांव के बीच जंगल में स्क्रैप माफिया में मारपीट की घटना हुई । उक्त जानकारी आजसू के केन्द्रीय सचिव अनील महतो ने देते हुए अविलंब पुलिसिया कार्यवाही की माँग की है। पुलिस द्वारा अवैध कारोबार को रोके जाने की माँग की गई है ।