Law / Legal

डीसी के निर्देश पर डीएसओ ने रामगढ़ के सरौआ टोला में पीवीटीजी परिवारों के बीच राशन का वितरण किया,बच्चों को बिस्कुट व वृद्धजनों को दिया कंबल* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू जिले के उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर डीएसओ प्रिति किस्कु ने रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत के सरौआ टोला पहुंचकर वहां रह रहे पीवीटीजी परिवारों के बीच राशन का पैकेट वितरण कराया।इस दौरान मौजूद 40 से अधिक बच्चों के बीच बिस्किट के पैकेट का भी वितरण किया गया।वहीं कई वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया।मौके पर उन्होंने सभी पीवीटीजी परिवारों से कहा कि अगर कोई राशन डीलर ससमय उन्हें राशन उपलब्ध नहीं कराता है तो वे सीधे डीएसओ से शिकायत कर सकते हैं।डीएसओ ने सभी से कहा कि आपको समय से राशन मिले,इसे लेकर जिले के डीसी गंभीर हैं।इसके पूर्व रामगढ़ के ही पीड़हे गांव में अवस्थित पीवीटीजी परिवारों के बीच में डाकिया योजना के तहत प्रखंड कल्याण पर्यवेक्षक, सहायक गोदाम प्रबंधक,उप प्रमुख एवं संबंधित वार्ड के सदस्य की उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण किया गया।दरअसल,सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म से उपरोक्त दोनों स्थानों पर पीवीटीजी परिवारों के बीच राशन वितरण नहीं किए जाने से संबंधित मामला प्रकाश में आया था जिसके सत्यापन के पश्चात यह कार्रवाई की गयी।इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रिति किस्कु ने बताया कि अधिकांश परिवार जनों के बीच राशन वितरण हो रहा था,बैकलॉग की कुछ समस्या थी जिसका समाधान कर दिया गया है एवं सभी पीवीटीजी परिवारों के बीच राशन का वितरण कर दिया गया है।

Related Posts