*फुल फॉर्म में स्पीकर! लोकसभा से 14 और राज्यसभा से 1 सांसद सस्पेंड*
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:संसद के शीतकालीन सत्र का आज नवां दिन है।लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई। आज भी जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा।आज संसद की सुरक्षा में चूक (Parliament security breach) के मामले को लेकर सिक्योरिटी का काम देख रही टीम पर गाज गिरी है।इस मामले पर जमकर सियासत हो रही है। सांसदों की एंट्री को लेकर भी बड़ा फैसला हुआ है।पीएम ने आज अपने चेंबर में एक अहम बैठक भी की है।मामले की जांच के लिए भारी भरकम टीम बनाई गई है।जो जांच कर रही है।संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान स्पीकर द्वारा कुल 15 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें से 14 लोकसभा और 1 सासंद राज्यसभा से हैं।