Politics

गुवा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया बैठक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में आगामी 24 दिसंबर को चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित होने वाली लोकसभा स्तरीय सम्मेलन को लेकर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम संयोजक सुरेश सवैयां की अध्यक्षता में गुवा सभी प्रकोष्ट के पदाधिकारियों के साथ आज गुरुवार को संयुक्त बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि सुनिश्चित करने के लिए रूप रेखा तैयार की गई। बैठक में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी, जिला सोशल मीडिया समन्वयक सह जगन्नाथपुर विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार दास, पंचायत समिति सदस्य सह कांग्रेस के जिला सचिव भादो टोप्पो, विधानसभा महासचिव प्रवीण नाग, बबलु चाम्पिया, सोशल मीडिया प्रभारी अजय दास, यूथ इंटक नोवामुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष ज्वाला साहनी, युवा कांग्रेस प्रखण्ड सचिव अनीस तांती, रवि दास, अनिल गोप आदि उपस्थित थे।

Related Posts