Crime

जमशेदपुर में भूमि अतिक्रमण: टाइगर जवान की हत्या के मामले में आरोपी चौड़ा राजू के घर को तोड़ने की कवायद तेज, नोटिस जारी**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो में जमीन कारोबारी और टाइगर जवान की हत्या के मामले में फरार आरोपी आजादनगर के वारिशनगर निवासी चौड़ा राजू के घर को तोड़ने की कवायद तेज हो गई है। हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता के जमीन व घर की मापी दो दिनों पूर्व ही मानगो अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव और डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) बीरेन्द्र राम की मौजूदगी में अमीन ने की थी।*

जांच में यह बात सामने आई है कि चौड़ा राजू का घर सरकारी जमीन पर बना है। इसके पीछे का कारण बताने के लिए अभी तक कोई स्पष्टता नहीं मिली है। इसके बावजूद, चौड़ा राजू की जमीन का अतिक्रमण होने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है।*

नोटिस में जमीन का विवादित होने के बावजूद इसे तोड़ने का आदेश शामिल है। इसमें मोहम्मद अब्दुल्लाह, मोहम्मद नेमायतुल्लाह, अब्दुल हामिद, मोहम्मद अवेदुल्लाह, मोहम्मद बाबूजान का नाम शामिल है, जो इसमें शामिल हैं।*

 

*भूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और अब तक की जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई तेजी से बढ़ाई जा रही है।*

Related Posts